Monday, June 23, 2008

चाँद की कहानी

वो चाँद की कहानी ,
जो है बरसों है पुरानी ,
आती है जब याद उसकी ,
आँखों में आ जाता है पानी,
एक झलक तेरे दीदार को,
मेरी आँखें होती है दीवानी,
जिसको ढूँढ रहा हूँ,
कभी तो मिलेगी वो सपनों की रानी ,
कुछ खुशियाँ जो रूलाती भी नहीं,
होती हैं वो कितनी सयानी,
वो चाँद की कहानी ,
जो है बरसों है पुरानी ,
आती है जब याद उसकी ,
आँखों में आ जाता है पानी ]


2 comments:

कुश said...

नये ब्लॉग के लिए बहुत बहुत बधाई.. आशा है निरंतर रचनाए मिलती रहेगी

seema gupta said...

आती है जब याद उसकी ,
आँखों में आ जाता है पानी,

oh, what a feeling, great way to present it"